अपनी गरज बावली इसका अर्थ बहुत ही सरल है अपनी मतलब खुद की , गरज मतलब काम , बावली मतलब पागल । सीधा सा अर्थ यह है कि हम अपने स्वयं के काम को करने के लिए बहुत आतुर रहते है । मतलब मेरा कोई काम है जो जल्दी हो जाये । उदाहरण के तौर पर ऐसे समझ सकते है कि हम किसी दुकान पर कुछ सामान खरिदने गए , और वहाँ पर बहुत भीड़ है , तो हम अपना सामान लेने के लिए जल्दी करते है , कि जल्दी से जल्दी मेरा सामान मुझे मिल जाये ।
हौआ = (Scare crow) चिड़िया को भागने के लिए खड़ा किया जाने वाला पुतला हौआ से चिड़िया को बहुत डर लगता है पर असलियत मैं वो कुछ भी भी नहीं बिगाड़ सकता चिड़िया का |
Comments
Post a Comment